जम्मू-कश्मीर में अशांति पैदा करने की भरसक कोशिश कर रहे दुश्मन: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि देश के दुश्मन नशीले पदार्थों एवं हथियारों की तस्करी और सोशल मीडिया के दुरुपयोग के जरिये केंद्रशासित प्रदेश में अशांति पैदा करने की भरसक कोशिश कर रहे हैं.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Photo Credits ANI)

जम्मू, 14 जून : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने सोमवार को कहा कि देश के दुश्मन नशीले पदार्थों एवं हथियारों की तस्करी और सोशल मीडिया के दुरुपयोग के जरिये केंद्रशासित प्रदेश में अशांति पैदा करने की भरसक कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का दृढ़ संकल्प और सुरक्षाबलों का अदम्य साहस भारतीय सीमाओं के बाहर और भीतर के दुश्मनों को सफल नहीं होने देगा.

सेना के व्हाइट नाइट कोर के 50वें स्थापना दिवस समारोह में सिन्हा ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के विकास के प्रति हमारे नए संकल्प, आकांक्षाओं और लक्ष्यों से परेशान होकर हमारे दुश्मन यहां अशांति पैदा करने की भरसक कोशिश कर रहे हैं.” यह भी पढ़ें : राहुल जनता की आवाज उठाते हैं इसलिए उनसे सरकार को परेशानी, पूछताछ असंवैधानिक: कांग्रेस

उन्होंने कहा, “हमारे सशस्त्र बल विकास के हर क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर को उत्कृष्ट बनाने के एक ही उद्देश्य, एक ही इरादे के साथ काम कर रहे हैं. सरकार का दृढ़ संकल्प और हमारी पुलिस व सुरक्षाबलों का अदम्य साहस हमारी सीमाओं के बाहर और भीतर के दुश्मनों को सफल नहीं होने देगा.”

Share Now

\