रायपुर, 23 अगस्त छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने पांच हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) कार्यालय के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि ब्यूरो की टीम ने सूरजपुर जिले के एसडीएम कार्यालय के डायवर्सन शाखा में मुनेश्वर राम को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि एक प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसका रामानुजनगर गांव में जमीन है, जिसका व्यावसायिक डायवर्सन करने के लिए एसडीएम कार्यालय सूरजपुर में प्रकरण लगाया गया है।
प्रार्थी ने शिकायत में कहा है कि डायवर्सन संबंधित कार्य करने के एवज में डायवर्सन शाखा में पदस्थ मुनेश्वर राम ने उससे 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि प्रार्थी की शिकायत के बाद एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया। आज जब आरोपी मुनेश्वर राम ने प्रार्थी से रिश्वत की पहली किस्त पांच हजार रुपए प्राप्त किया तब उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी कर्मचारी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)