जरुरी जानकारी | जुलाई में बिजली खपत 2.64 प्रतिशत कम रही, अगस्त से उपभोग सामान्य होने के आसार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. जुलाई में बिजली की खपत पिछले साल के मुकाबले मात्र 2.64 प्रतिशत कम रही। माह में कुल 113.48 अरब यूनिट बिजली की खपत हुई। यह देश में आर्थिक गतिविधियों के सुचारू रूप से शुरू होने का संकेत है और अगस्त में बिजली खपत सामान्य होने की उम्मीद है।
नयी दिल्ली, एक अगस्त जुलाई में बिजली की खपत पिछले साल के मुकाबले मात्र 2.64 प्रतिशत कम रही। माह में कुल 113.48 अरब यूनिट बिजली की खपत हुई। यह देश में आर्थिक गतिविधियों के सुचारू रूप से शुरू होने का संकेत है और अगस्त में बिजली खपत सामान्य होने की उम्मीद है।
विद्युत मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल जुलाई में बिजली खपत 116.48 अरब यूनिट थी।
यह भी पढ़े | तमिलनाडु: ऑनलाइन क्लासेस के लिए स्मार्टफोन न मिलने पर 10वीं कक्षा के छात्र ने कथित तौर पर की आत्महत्या.
नवीनतम आंकड़े दिखाते हैं कि आर्थिक गतिविधियों के लिए लॉकडाउन नियमों से राहत देने का असर बिजली उपभोग पर पड़ा है। सरकार ने कोविड-19 के प्रसारको सीमित करने के लिए देश में 24 मार्च से लॉकडाउन किया था। आठ जून से सरकार ने अर्थव्यवस्था को लॉकडाउन से बाहर निकालने के लिए ‘अनलॉक 1.0’ की शुरुआत की थी।
जून में बिजली खपत सालना आधार 10.93 प्रतिशत घटकर 105.08 अरब यूनिट थी जो जून 2019 में 117.98 अरब यूनिट थी। कोविड-19 संकट के चलते लगे प्रतिबंधों की वजह से इस साल अप्रैल, मई और जून में बिजली खपत प्रभावित रही।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना काल में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी- 62 हजार रुपये प्रतिमाह.
जुलाई में व्यस्त समय में बिजली की सर्वाधिक मांग 170.54 गीगावाट रही जो पिछले साल जुलाई में रही 175.12 गीगावाट की उच्चतम मांग से 2.61 प्रतिशत कम है।
बिजली क्षेत्र के विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में आर्थिेक गतिविधियों का और विस्तार होगा। ऐसे में अगस्त से बिजली मांग सामान्य होने की उम्मीद है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)