देश की खबरें | बिजली बिल माफ हों, किसानों को मिले उचित मुआवजा : भाजपा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान सरकार से राज्य में किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी तथा टिड्डी से फसलों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 25 अगस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान सरकार से राज्य में किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी तथा टिड्डी से फसलों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुल मिलाकर अभी राजस्थान की जनता के समक्ष जो तत्काल मुद्दा है, वह तीन महीने के बिजली बिल माफी का है और टिड्डी से हुए फसलों के नुकसान का किसानों को उचित समय में मुआवजा दिया जाये।’’

यह भी पढ़े | Kerala Gold Smuggling Case: केरल सचिवालय में लगी आग, विपक्ष का आरोप- गोल्ड स्मगलिंग की फाइलें जलाने की साजिश.

उन्होंने कहा, ‘‘हम लोग अपेक्षा कर रहे थे कि बिजली बिलों की विसंगतियों और बढ़ी दरों को लेकर सदन में चर्चा होगी, सरकार इस पर आश्वस्त करेगी, लेकिन सरकार अनेकों बहाने बनाकर इससे बचती रही।’’ उन्होंने कहा कि कोई भी लोक कल्याणकारी सरकार ऐसे जनहित के मुद्दों पर कोई न कोई समाधान करती है, लेकिन कांग्रेस सरकार का जनता से कोई सरोकार नहीं है।

पूनियां ने कहा कि भाजपा 28 अगस्त को सभी विद्युत उपकेन्द्रों (जीएसएस) पर धरना देगी जबकि 31 अगस्त को प्रदेशभर के सभी उपखण्ड केन्द्रों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे और ज्ञापन देंगे। वहीं दो सितम्बर को हमारे सभी सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि बिजली बिल माफी, बढ़ते अपराध, सम्पूर्ण किसान कर्ज माफी, कोरोना कु-प्रबंधन सहित विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर ज्ञापन देंगे।

यह भी पढ़े | एयर इंडिया के लिए बोली लगाने की समय सीमा 2 महीने के लिए बढ़ाई गई: 25 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विश्वास मत पर बहस के दौरान सदन में अनुपस्थित रहे भाजपा के चार विधायकों के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर पूनियां ने कहा, ‘‘उन लोगों ने अपना पक्ष रखा है। हम इस बारे में हम केन्द्र को अवगत करायेंगे और आलाकमान जैसा निर्देश देगा वैसा हम करेंगे।’’

वहीं घनश्याम तिवाड़ी सहित कई नेताओं की भाजपा में वापसी को लेकर चल रही अटकलों पर पूनियां ने कहा कि इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि समय और परिस्थिति के अनुसार पार्टी को जो उचित लगेगा, वह फैसला लिया जायेगा।

पृथ्वी कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\