देश की खबरें | मोटरसाइकिल पर गिरा बिजली का तार, पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत

गोरखपुर (उप्र), 29 दिसंबर गोरखपुर में रविवार को बिजली का हाईटेंशन तार मोटरसाइकिल पर गिर गया जिसके कारण करंट लगने से पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बिशनपुर के निवासी शिवराज निषाद (27) अपनी बेटी अदिति (दो) और भतीजी अनु (नौ) के साथ मोटरसाइकिल से सोनबरसा बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे तभी सरदारनगर नहर वाली सड़क की ओर मुड़ते ही हाईटेंशन तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया।

उसने बताया कि इसके कारण तीनों बुरी तरह झुलस गए।

बिजली विभाग के मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कोई बंदर तार पर कूदा गया था, जिससे तार टूटकर निषाद और दोनों बच्चियों पर गिर गया।’’

उन्होंने कहा कि तार टूटने के बाद करंट क्यों नहीं बंद हुई, इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने सोमवार तक पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।

उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता समेत दो सदस्यीय टीम घटना की जांच करेगी और जवाबदेही तय करने के लिए 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)