जम्मू, 14 सितंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव में मुकाबला विकास के लिए समर्पित नौजवानों और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर व लोगों को उनके अधिकारों से वंचित कर क्षेत्र को बर्बाद करने वाले तीन खानदानों के बीच है।
जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के अपनी सरकार के वादे को दोहराया।
उन्होंने लोगों को नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को सत्ता में वापस लाने के प्रति आगाह किया और आरोप लगाया कि इन दलों की नीतियों ने आतंकवाद के लिए जमीन तैयार की है, युवा नेतृत्व को दबाया है और जम्मू-कश्मीर को "खोखला" कर दिया है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह चुनाव जम्मू-कश्मीर का भविष्य तय करेगा जो "विदेशी शक्तियों के निशाने पर है।"
विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण से पूर्व यह प्रधानमंत्री की जम्मू-कश्मीर में पहली चुनावी रैली थी। इस चरण में 18 सितंबर को जम्मू के तीन जिलों डोडा, किश्तवाड़ और रामबन तथा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों की 24 सीट पर मतदान होगा।
मोदी ने लगभग 45 मिनट के भाषण की शुरुआत रैली में आए लोगों का कश्मीरी में स्वागत करके की। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा, "इस बार (विधानसभा) चुनाव जम्मू-कश्मीर का भविष्य तय करेगा, जो आजादी के बाद से ही विदेशी ताकतों के निशाने पर रहा है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)