देश की खबरें | झारखंड से राज्यसभा की दो सीट के लिए 21 मार्च को चुनाव होगा

रांची, 24 फरवरी झारखंड से राज्यसभा की दो सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 21 मार्च को होंगे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि राज्य से दो राज्यसभा सदस्यों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समीर उरांव और कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू का कार्यकाल तीन मई को पूरा होगा, जिसके कारण इन रिक्त सीट को भरने के लिये चुनाव कराने की जरूरत पड़ी है।

निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार, चुनाव 21 मार्च को होगा, जबकि अधिसूचना चार मार्च को जारी की जाएगी।

नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 11 मार्च है और नाम वापस लेने की तारीख 14 मार्च है।

अधिकारी ने बताया कि मतदान 21 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक झारखंड विधानसभा परिसर में होगा और मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे की जाएगी।

आयोग ने कहा, ‘‘स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करके चुनाव प्रक्रिया की कड़ी निगरानी के वास्ते पर्याप्त कदम उठाये जायेंगे।’’

झारखंड में राज्यसभा की कुल छह सीट हैं।

इक्यासी सदस्यीय राज्य विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के 47 विधायक हैं। भाजपा के 26 और आजसू पार्टी के तीन विधायक हैं।

दो निर्दलीय विधायकों के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और भाकपा (माले) का एक-एक विधायक है। एक मनोनीत सदस्य भी है।

सत्तारूढ़ गठबंधन के 47 विधायकों में से झामुमो के 29, कांग्रेस के 17 और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का एक विधायक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)