देश की खबरें | महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों के लिए चुनाव एक दिसम्बर को होंगे : निर्वाचन आयोग
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए द्विवार्षिक चुनाव एक दिसंबर को होंगे। यह बात निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कही।
मुंबई, दो नवम्बर महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए द्विवार्षिक चुनाव एक दिसंबर को होंगे। यह बात निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कही।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, चुनाव की अधिसूचना पांच नवंबर को जारी की जाएगी, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर होगी जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 17 नवंबर होगी।
यह भी पढ़े | West Bengal Local Train Update: पश्चिम बंगाल में 50 फीसदी यात्रियों के साथ दोबारा शुरू होगी लोकल ट्रेन.
वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल सहित मौजूदा विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल 19 जुलाई को समाप्त हुआ था।
पांचों सीटों में से, तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र औरंगाबाद, पुणे और नागपुर संभागों से हैं और दो शिक्षक निर्वाचन सीटें पुणे और अमरावती संभाग से हैं।
पाटिल पिछले साल कोथरुड़ से विधानसभा के लिए चुने गए थे और उन्होंने पुणे संभाग की स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है।
निर्वाचन आयोग ने इस प्रक्रिया से संबंधित सभी व्यक्तियों से एक-दूसरे से दूरी बनाये रखने और मास्क लगाने के नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा। आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि मतदान केंद्रों में प्रवेश करने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)