जरुरी जानकारी | चुनाव परिणाम, आर्थिक आंकड़े इस सप्ताह तय करेंगे बाजार की चाल: विश्लेषक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. घरेलू शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह मोटेतौर पर बिहार चुनाव परिणामों, व्यापक आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक राजनीतिक गतिविधियों को लेकर प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया से तय होंगे।

नयी दिल्ली, आठ नवंबर घरेलू शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह मोटेतौर पर बिहार चुनाव परिणामों, व्यापक आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक राजनीतिक गतिविधियों को लेकर प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया से तय होंगे।

बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।

यह भी पढ़े | Computer Baba’s Illegal Construction Demolished: इंदौर में नगर निगम ने कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर चला बुलडोजर.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रमुख इक्विटी रणनीतिकार हेमांग जानी ने कहा, ‘‘एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में त्रिशंकु विधानसभा के संकेत हैं, जो बाजार की धारणा के लिए थोड़ा नकारात्मक है।’’

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में जो बाइडेन ने निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है। कई बाजार भागीदारों का मानना है कि बाइडेन की जीत भारतीय कंपनियों, और खासतौर से आईटी कंपनियों, घरेलू वित्तीय बाजार के लिए अच्छी खबर है।

यह भी पढ़े | Charmsukh Hot Web Series: ससुर और बहु के बीच के अवैध संबंध की हैरान कर देने वाली कहानी को दिखाती Ullu की नई वेब सीरीज हुई रिलीज.

घरेलू कारकों की बात करें तो निवेशक गुरुवार को आने वाले औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर भी नजर रखेंगे।

इस सप्ताह हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान कॉपर, आईडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनएमडीसी, अरबिंदो फार्मा, आयशर मोटर्स, ग्रासिम, गेल, आईजीएल और ओएनजीसी जैसी कंपनियों के के तिमाही परिणाम भी आने है।

पिछले सप्ताह प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 2,278.99 अंक या 5.75 प्रतिशत बढ़ा।

इसके अलावा बाजार देश और दुनिया भर में कोविड-19 के मामलों पर भी नजर रखेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\