निर्वाचन आयोग बृहस्पतिवार दोपहर गुजरात चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा
निर्वाचन आयोग (ईसी) गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे करेगा. आयोग ने इस बाबत एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया है.
नयी दिल्ली, 3 नवंबर : निर्वाचन आयोग (ईसी) गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे करेगा. आयोग ने इस बाबत एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया है. 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है.
आयोग ने 2017 में अपनाई गई परंपरा का हवाला देते हुए पिछले महीने हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ गुजरात चुनाव कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को चुनाव होंगे और मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी. यह भी पढ़ें : CM हेमंत सोरेन आज ED के सामने हो सकते हैं पेश, अवैध खनन मामले में होगी पूछताछ, JMM-कांग्रेस सड़क पर उतरीं
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तारीख को मतदान के करीब एक महीने बाद रखकर आयोग ने स्पष्ट संकेत दिया था कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भी मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी. दोनों राज्यों में 2017 में अलग-अलग तारीखों पर चुनाव की घोषणा की गई थी, लेकिन मतगणना 18 दिसंबर को एक साथ हुई थी. गुजरात में बाढ़ आने के कारण आयोग ने राज्य में हिमाचल प्रदेश के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद चुनाव कराया था.