Assembly Elections: चुनाव आयोग की टीम 26 जनवरी के बाद तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के दौरे पर जाएगी-सुनील अरोड़ा

चुनाव आयोग की टीम गणतंत्र दिवस के बाद चुनाव तैयारियों का जायजा लेने तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के दौरे पर जाएगी. यह जानकारी सोमवार को यहां मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग चार राज्यों- पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है.

चुनाव आयोग (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 25 जनवरी. चुनाव आयोग की टीम गणतंत्र दिवस के बाद चुनाव तैयारियों का जायजा लेने तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के दौरे पर जाएगी. यह जानकारी सोमवार को यहां मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग चार राज्यों- पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है.

अरोड़ा ने यहां 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘आयोग की टीम चार दिनों के दौर पर असम और पश्चिम बंगाल गई थी. 26 जनवरी के बाद हम तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के दौरे पर जाएंगे.’’चार राज्यों और पुडुचेरी में विधानसभा का कार्यक्रम मई और जून में समाप्त हो रहा है और चुनाव अप्रैल-मई में होने वाले हैं. यह भी पढ़ें-Tamil Nadu Assembly Elections 2021: तमिलनाडु में राहुल गांधी ने किया चुनाव अभियान का आगाज, PM मोदी पर साधा निशाना

अरोड़ा ने सुरक्षित चुनाव कराने की आयोग की प्रतिबद्धता को दोहराया. 2021 में चुनाव तैयारियों के बीच सीईसी ने महामारी के दौरान चुनाव प्रबंधन को पुनर्भाषित करने के महत्व पर जोर दिया.

Share Now

\