देश की खबरें | निर्वाचन आयोग ने लोस चुनाव की तैयारियां शुरू कीं, 8.92 लाख नयी वीवीपैट मशीनों का उत्पादन शुरू

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल निर्वाचन आयोग ने 8.92 लाख नयी वीवीपैट मशीन का विनिर्माण शुरू करके और एम2 मॉडल की ऐसी 2.71 लाख मशीनों को हटाकर 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि आयोग ने 3.43 लाख वोटर वेरिफियेबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीन को मरम्मत कार्य के लिए चिह्नित किया है और 2.43 लाख को उन्नत किया जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि आयोग प्रत्येक लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट की जांच की कवायद करता है।

उन्होंने कहा कि आयोग ने अगले लोकसभा चुनाव की व्यापक तैयारियों के तहत वीवीपैट मशीनों की समीक्षा की है और पुरानी हो चुकीं एम2 मॉडल की मशीनों को उपयोग से हटा दिया है। इसके अलावा नयी वीवीपैट बनाई जाएंगी, कुछ मशीन को एम3 मॉडल में उन्नत किया जाएगा।

वीवीपैट में खराबी की खबरों के संदर्भ में सूत्रों ने कहा कि मरम्मत तथा रख-रखाव के लिए 3.43 लाख वीवीपैट मशीन चिह्नित की गयी हैं, ना कि 6.5 लाख जैसा कि खबरों में बताया गया था।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कोई त्रुटिपूर्ण वीवीपैट मशीन गलत परिणाम नहीं बताती, बल्कि केवल मतदान प्रक्रिया के दौरान इसका कामकाज रुक जाता है।

पिछले लोकसभा चुनाव में देशभर में 17.4 लाख वीवीपैट मशीन लगाई गयी थीं और पहली बार इनका मतदान केंद्रों पर इस्तेमाल किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)