पाकिस्तान निर्वाचन आयोग 30 नवंबर तक परिसीमन प्रक्रिया पूरी करेगा

इस्लामाबाद, 01 सितंबर:  पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि आम चुनाव जल्द से जल्द कराने के लिए निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन को 30 नवंबर तक अंतिम रूप दिया जाएगा. समय पर चुनाव कराने के लिए राजनीतिक दलों के बढ़ते दबाव के बीच आयोग का यह बयान आया है. पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने कहा कि परिसीमन प्रक्रिया के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए चुनाव तारीखों की घोषणा की जाएगी.

ईसीपी ने एक बयान में कहा, ‘‘परिसीमन प्रक्रिया की समय सीमा कम करने का उद्देश्य जल्द से जल्द चुनाव कराना है.’’ पाकिस्तान में नेशनल असेंबली भंग होने के 90 दिनों के भीतर आम चुनाव होने हैं, जिसे नौ अगस्त को सदन का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही भंग कर दिया गया था.

ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि आम चुनाव में देरी हो सकती है, क्योंकि परिसीमन प्रक्रिया में करीब चार महीने लग सकते हैं.आयोग ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह 14 दिसंबर तक परिसीमन प्रक्रिया पूरी कर लेगा और उसके बाद चुनाव होंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)