फिल्म अभिनेता Sonu Sood अब लोगों को मतदान के बारे में करेंगे जागरूक, EC ने बनाया पंजाब का स्टेट ‘आइकन’
फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Photo Credits ANI)

चंडीगढ़: अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) को निर्वाचन आयोग (Election Commission)  ने पंजाब का राज्य ‘आइकन’ नियुक्त किया है. यह जानकारी सोमवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई. बयान में पंजाब (Punjab) के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू (Chief Election Officer S. Karuna Raju) के हवाले से कहा गया कि उनके कार्यालय ने भारत निर्वाचन आयोग को इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा था, जिसने इसे मंजूर कर लिया.

पंजाब के मोगा जिले के निवासी सूद को तब पूरा देश जान गया था, जब उन्होंने कोविड-19 लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में बढ़-चढ़कर मदद की. सूद ने प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए परिवहन सेवा उपलब्ध कराई थी और उनके मानवीय कार्य की समाज के सभी तबकों ने प्रशंसा की थी. यह भी पढ़े: Sonu Sood Felicitated by GCOT: एक्टर सोनू सूद को गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के करने के लिए ग्रामोदय बंधु मित्र पुरस्कार से किया सम्मानित

बता दें कि सोनू सूद को कोविड के दौरान किए गए कार्यों को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र डेवलेपमेंट प्रोग्राम की तरफ से उन्हें एसडीजी स्पेशल ह्युमैनिटेरियन एक्शन अवॉर्ड भी दिया गया. इसके अलावा फिल्मों में किए गए काम के लिए भी अलग-अलग राज्य सरकारों की तरफ से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है.