Bengaluru Dog Attacks: बेंगलुरु में सुबह की सैर के दौरान आवारा कुत्तों के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सुबह की सैर के दौरान 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बुधवार को आवारा कुत्तों के हमले में मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
बेंगलुरु, 28 अगस्त : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सुबह की सैर के दौरान 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बुधवार को आवारा कुत्तों के हमले में मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, राजदुलारी सिन्हा पर सुबह करीब 6.30 बजे जलाहल्ली स्थित एयरफोर्स ईस्ट 7वें आवासीय शिविर के मैदान में कम से कम 10-12 कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गंगम्मा गुडी थाने में इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि सिन्हा वायुसेना के एक कर्मी की सास हैं और कुत्तों के हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई. एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर खुद को घटना का चश्मदीद बताते हुए कहा, “आज सुबह का दृश्य दुखद है. यह भी पढ़ें : बलात्कारियों को मौत की सजा दिलाने के लिए बंगाल सरकार मौजूदा कानूनों में संशोधन करेगी: ममता
दर्जन भर आवारा कुत्तों ने एक महिला पर हमला कर दिया.’’ उन्होंने कहा कि यह घटना जलाहल्ली स्थित एयरफोर्स मैदान की है. उन्होंने कहा, “मैं उनकी कोई मदद नहीं कर सका. ऊंची दीवार होने के कारण मैं उन्हें बचा नहीं सका. मैंने मदद की गुहार लगाकर कुछ लोगों को बुलाया और वे उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन (बुजुर्ग महिला की) जान नहीं बच पाई.”