देश की खबरें | टोंक के डिग्गी कस्बे में बुजुर्ग पुजारी की हत्या

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के टोंक जिले के डिग्गी कस्बे में एक मंदिर के 93 वर्षीय पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जयपुर, 30 अगस्त राजस्थान के टोंक जिले के डिग्गी कस्बे में एक मंदिर के 93 वर्षीय पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने आज भूरिया महादेव बाबा मंदिर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।

पुलिस के मुताबिक, करौली जिले के रहने वाले महंत सियाराम दास महाराज (93) करीब 50 साल से भूरिया महादेव बाबा धाम में पूजा करते थे। वह मंदिर में अकेले रहते थे। उसने बताया, मंगलवार की रात वह मंदिर में सो रहे थे, तभी बदमाशों ने उनके सिर पर हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गये।

टोंक के पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने कहा, ‘‘यह हत्या का मामला है। टीम गठित कर हत्यारों की तलाश की जा रही है। पोस्टमॉर्टम कराने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’

उन्होंने बताया कि साक्ष्य जुटाने के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है।

महंत की हत्या के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और टोंक सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने गहलोत सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि प्रशासन सिर्फ सरकार के प्रचार-प्रसार में लगा हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बेहद निंदनीय घटना है। प्रशासन गहरी नींद में है। प्रशासन को किसी बात की चिंता नहीं है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\