UP Assembly Election 2022: वोट डालने के बाद बुजुर्ग की मौत, पोंलिग बूथ पर मचा हडकंप

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को मथुरा के बलदेव विधानसभा क्षेत्र के महावन कस्बे के शाहपुर मतदान केंद्र पर वोट डालकर बाहर निकलते ही एक बुजुर्ग की अचानक मौत हो गयी. बुजुर्ग की मौत से पोंलिग बूथ पर हडकंप मच गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

मथुरा (उप्र), 11 फरवरी : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को मथुरा के बलदेव विधानसभा क्षेत्र के महावन कस्बे के शाहपुर मतदान केंद्र पर वोट डालकर बाहर निकलते ही एक बुजुर्ग की अचानक मौत हो गयी. बुजुर्ग की मौत से पोंलिग बूथ पर हडकंप मच गया. आनन फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

महावन क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक रविकांत पाराशर ने बताया कि नगला पीपरी निवासी 71 वर्षीय नत्थी लाल बघेल दोपहर को अपने भतीजे राकेश के साथ मतदान करने गए थे. उन्होंने बताया कि वोट डाल कर बाहर निकलते ही वह अचानक गश खाकर गिर पड़े, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें : परिवार सबसे महत्वपूर्ण: कांग्रेस सांसद प्रनीत कौर ने पति कैप्टन अमरिंदर के समर्थन में कहा

चिकित्सकों ने इसे सामान्य मौत बताया . पुलिस ने बुजुर्ग के परिजनों से पोस्टमार्टम कराये जाने की बात की लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया ,इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया . उन्होंने बताया, देर शाम बघेल के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया.

Share Now

\