मुंबई, चार अप्रैल शिवसेना ने पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल-वाशिम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की मौजूदा सांसद भावना गवली के स्थान पर हिंगोली के सांसद हेमंत पाटिल की पत्नी राजश्री पाटिल को बृहस्पतिवार को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मध्य महाराष्ट्र के हिंगोली में मौजूदा सांसद हेमंत पाटिल को हटाकर उनकी जगह बाबूराव कदम-कोहलीकर को टिकट दिया है।
शिवसेना ने अपनी पहली सूची में हेमंत पाटिल की उम्मीदवारी की घोषणा की थी, लेकिन अपने सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थानीय इकाई के विरोध के बाद उनका नाम वापस लेने की घोषणा की है।
कोहलीकर शिवसेना की हिंगोली जिला इकाई के अध्यक्ष हैं। शिवसेना ने अब तक महाराष्ट्र की नौ लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
गवली को हटाए जाने के बाद मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि उन्होंने उसे नहीं छोड़ा है और वह एक भाई की तरह गवली के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि गवली और हेमंत शिंदे दोनों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अच्छा काम किया है।
शिंदे ने दावा किया कि कोहलीकर और राजश्री पाटिल अच्छे अंतर से चुनाव जीतेंगे।
शिवसेना ने अब तक रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने सहित तीन मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है। मुंबई उत्तर-पश्चिम के सांसद गजानन कीर्तिकर को भी हटाए जाने की संभावना है क्योंकि प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) ने कीर्तिकर के बेटे अमोल कीर्तिकर को वहां से मैदान में उतारा है।
शिवसेना के नासिक से सांसद हेमंत गोडसे की उम्मीदवारी पर भी अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि उसके सहयोगी दल भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने उत्तर महाराष्ट्र सीट पर अपना दावा किया है।
राजश्री पाटिल और कोहलीकर ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री शिंदे की मौजूदगी में संबंधित निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यवतमाल-वाशिम में राजश्री पाटिल का मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के संजय देशमुख से होगा। जबकि कोहलीकर का मुकाबला नागेश पाटिल अष्टिकर से होगा, जो कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली प्रतिद्वंद्वी शिवसेना से हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)