नयी दिल्ली, 13 जनवरी दिल्ली पुलिस के आठ कर्मियों को 2020-21 के लिए ‘पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्टता हेतु केंद्रीय गृहमंत्री पदक’ के लिए चुना गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस अकादमी के भिन्न भिन्न परिसरों में अलग अलग क्षेत्रों में अच्छे अधिकारी एवं कर्मी तैयार करने की दिशा में प्रशिक्षण देने में शानदार काम को लेकर इन आठों कर्मियों का चयन किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘ उन्हें बाह्य (ड्रिल एवं शारीरिक अभ्यास) , अंदरूनी (कानून, पुलिस विज्ञान , वैज्ञानिक एवं अपराध जांच तथा साइबर कार्यकुशलत) तथा अन्य प्रशिक्षण प्रविधियों में सराहनीय प्रशिक्षण तकनीकियों को लेकर चुना गया है। ’’
उसने कहा, ‘‘ वे पुलिस व्यवस्था के बदलते पहलुओं को उपयुक्त प्रशिक्षण तकनीकी विकसित करने एवं उन्हें नवीनतम रूप देने में आगे रहे हैं।’’
जिनकर्मियों का चयन किया गया है वे एसीपी कमलेश बिष्ट एवं सुरेंद्र सिंह राठी(बाह्य प्रशिक्षण), निरीक्षक रवींद्र कुमार वर्मा, दिलीप कुमार शुक्ला एवं सीताराम आर्य (अंदरूनी प्रशिक्षण), उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार (बाह्य प्रशिक्षण) और उपनिरीक्षक सत्यनारायण सैन एवं हेड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह (बाह्य प्रशिक्षण) हैं।
केंद्रीय गृहमंत्रालय ने राज्य एवं केंद्रीय पुलिस बलों के पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षकों एवं सहयोगी कर्मियों को प्रेरित करने के वास्ते पुरस्कार ‘पुलिस प्रशिक्षण में उत्कृष्टता हेतु केंद्रीय गृहमंत्री पदक’ शुरू किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)