देश की खबरें | नोएडा में अलग अलग सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे के भीतर अलग अलग सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा, 12 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे के भीतर अलग अलग सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र के कोट पुल के पास सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में राहुल झा की मौत हो गई । उन्होंने बताया कि राहुल अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर सूरजपुर स्थित एक कंपनी में काम करने जा रहे थे।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: बदायूं में दलित नाबालिग बच्ची के साथ कथित दुष्‍कर्म के प्रयास में युवक गिरफ्तार.

उन्होंने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के ही ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुए एक अन्य सड़क हादसे में राजकुमार नामक व्यक्ति की मौत हो गई और वह गाजियाबाद के रहने वाले थे।

सिंह ने बताया कि थाना एक्सप्रेस- वे क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में ललित नागपाल (27 वर्ष) की मौत हो गयी जबकि थाना फेस-3 क्षेत्र में हुयी सड़क दुर्घटना में मीनल भारद्वाज की मौत हो गई थाना।

यह भी पढ़े | Kolkata: लोगों ने सभी के लिए ट्रेन सेवाओं की मांग के लिए किया आंदोलन, रेलवे ट्रैक किया ब्लॉक.

उन्होंने बताया कि इसी तरह इकोटेक- प्रथम क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में हंसराज बहादुर नामक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कासना थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में गिरधरपुर के रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति महेश कुमार की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह पांच बजे के करीब हुए एक सड़क हादसे में महिंद्रा पिक अप के चालक मम्मा (45) तथा हेल्पर मनिया (30) की मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि दोनों जिला इटावा के रहने वाले थे ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\