विदेश की खबरें | उत्तर सीरिया के सीमावर्ती शहर में बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. उत्तर सीरिया के सीमावर्ती शहर में रविवार को एक बाजार में बम विस्फोट से आठ लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। इस शहर पर तुर्की समर्थित विपक्षी लड़ाकों का कब्जा है।
बेरूत,26 जुलाई उत्तर सीरिया के सीमावर्ती शहर में रविवार को एक बाजार में बम विस्फोट से आठ लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। इस शहर पर तुर्की समर्थित विपक्षी लड़ाकों का कब्जा है।
सरकारी समाचार समिति ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | आतंकवादी संगठनों के पाकिस्तानी आकाओं के नाम अब भी काली सूची में शामिल नहीं: UN रिपोर्ट.
तुर्की की सीमा से लगते रास अल-आयन शहर में विस्फोट से बाजार की दुकानें तहस-नहस हो गईं और सामान यहां वहां बिखर गया।
समाचार समिति सना ने अपनी खबर में कहा कि कार बम के फटने से धमाका हुआ वहीं ब्रिटेन की सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि विस्फोटक लदी मोटरसाइकल में विस्फोट किया गया।
यह भी पढ़े | अमेरिका: टेक्सास पहुंचा इस साल का पहला अटलांटिक तूफान, बाढ़ की आशंका.
ऑब्जर्वेट्री ने कहा कि घायलों में से कुछ की हालत गंभीर हैं और मरने वालों में एक बच्चा और एक महिला शामिल है। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने विस्फोट के लिए कुर्द लड़ाकों को जिम्मेदार ठहराया है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)