देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 से मौत के आठ नये मामले, दो महीने से अधिक समय में एक दिन में सबसे कम
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 11 अगस्त राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,257 नये मामले दर्ज किये गये और आठ संक्रमितों की मृत्यु हो गयी।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दो महीने से अधिक समय में पहली बार एक दिन में मौत के मामले 10 से कम हुए हैं।

यह भी पढ़े | Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत और बिगड़ी, अभी भी वेंटिलेटर पर.

दिल्ली में पांच अगस्त को कोविड-19 से मौत के 11 मामले सामने आये थे और राजधानी के हालात में अच्छा सुधार दिखाई दिया।

दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 1,47,391 मामले दर्ज किये गये हैं जिनमें से 1,32,384 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दी जा चुकी है।

यह भी पढ़े | Plasma Bank for COVID-19 Treatment: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्लाज्मा बैंक खोलने की पहल बनी कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी.

इस समय दिल्ली में कोविड-19 के 10,868 रोगी हैं जिनमें से 5,523 घरों में पृथक-वास में हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में संक्रमण से अब तक 4,139 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

अधिकारियों के अनुसार, राजधानी में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 90 प्रतिशत से अधिक हो गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)