देश की खबरें | उत्तराखंड में कोविड-19 से आठ और मरीजों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड में रविवार को कोविड-19 ने पांच महिलाओं समेत आठ और मरीजों की जान ले ली जिससे मृतकों का आंकडा बढ़कर 125 हो गया जबकि इस अवधि में 230 नए मरीजों में भी कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई।
देहरादून, नौ अगस्त उत्तराखंड में रविवार को कोविड-19 ने पांच महिलाओं समेत आठ और मरीजों की जान ले ली जिससे मृतकों का आंकडा बढ़कर 125 हो गया जबकि इस अवधि में 230 नए मरीजों में भी कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई।
यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, तीन मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई जबकि तीन अन्य ने दून मेडिकल कॉलेज, एक ने देहरादून के श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल और एक ने हरिद्वार के मेट्रो अस्पताल में दम तोड़ा।
यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग पाए गए कोरोना पॉजिटिव: 9 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
इसके अलावा, प्रदेश में रविवार को 230 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इन्हें मिलकार राज्य में अबतक 9,632 लोगों के कोविड-19 होने की पुष्टि हो चुकी है।
कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 127 ताजा मामले हरिद्वार जिले में मिले जबकि देहरादून में 34, उधमसिंह नगर में 19, नैनीताल जिले में 16 और टिहरी में 11 मरीज सामने आए हैं ।
यह भी पढ़े | J&K 4 BJP Leaders Resign: बडगाम में बीजेपी नेता पर आतंकी हमले के बाद पार्टी के 4 नेताओं ने दिया इस्तीफा.
प्रदेश में अब तक कुल 6,134 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,334 है।
प्रदेश से कोविड-19 के 39 मरीज बाहर चले गए हैं।
दीप्ति
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)