देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस से आठ और की मौत, संक्रमण के मामले बढ़कर 2,06,961 हुए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान आठ और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की कुल संख्या मंगलवार को 1,011 हो गई और अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,06,961 हो गयी ।
पटना, 20 अक्टूबर बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान आठ और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की कुल संख्या मंगलवार को 1,011 हो गई और अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,06,961 हो गयी ।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से गोपालगंज में दो तथा बक्सर, गया, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पटना, रोहतास एवं समस्तीपुर जिले में एक—एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,011 हो गयी ।
बिहार में सोमवार अपराह्न चार बजे से मंगलवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,837 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में अब तक सामने आए संक्रमण के मामले बढ़कर 2,06,961 हो गये हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,41,294 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1,100 मरीज ठीक हुए ।
यह भी पढ़े | IPL-13: पंजाब की टीम ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया: 20 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
बिहार में अब तक 93,89,946 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 1,94,889 मरीज ठीक हो गए हैं।
बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के 11,060 मरीज उपचाराधीन हैं और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94.17 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)