विदेश की खबरें | यूक्रेन के सुमी शहर में चिकित्सा केंद्र पर रूसी हमले में आठ लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. यूक्रेन के आंतरिक मंत्री इगोर क्लिमेंको ने कहा कि पहले हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मरीज और कर्मचारी जब बाहर निकल रहे थे तब रूस ने फिर से हमला किया।
यूक्रेन के आंतरिक मंत्री इगोर क्लिमेंको ने कहा कि पहले हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मरीज और कर्मचारी जब बाहर निकल रहे थे तब रूस ने फिर से हमला किया।
सुमी के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हमले में शाहेद ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।
सुमी शहर के सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेक्सी ड्रोज्डेंको ने बताया कि हमले में ग्यारह अन्य लोग घायल हुए हैं।
सुमी रूस के कुर्स्क क्षेत्र से लगभग 32 किलोमीटर दूर स्थित है। क्रेमलिन के सौनिकों का ध्यान यूक्रेन की अग्रिम पंक्ति से हटाने के मकसद से यहां छह अगस्त से यूक्रेनी सैनिकों को तैनात किया गया है।
यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि उसने रात भर में लॉन्च किए गए 73 रूसी ड्रोन में से 69 को मार गिराया और साथ ही चार मिसाइलों में से दो को भी मार गिराया।
कीव में शहर के अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन की राजधानी और उसके बाहरी इलाकों में करीब 15 ड्रोन को मार गिराया गया है।
स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृह नगर क्रिवी री में शुक्रवार को रूसी मिसाइल से प्रभावित एक प्रशासनिक भवन के मलबे के नीचे एक व्यक्ति का शव मिला है जिससे इस हमले में मरने वालों की संख्या चार हो गई है।
बेलगोरोद के क्षेत्रीय गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने बताया कि शनिवार को रूस के सीमावर्ती शहर शेबेकिनो में यूक्रेन की गोलाबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)