विदेश की खबरें | बांग्लादेश में ट्रेन अग्निकांड में विपक्षी बीएनपी नेता समेत आठ गिरफ्तार, पार्टी ने संरा जांच की मांग
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

ढाका, छह जनवरी बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार को हुए एक ट्रेन अग्निकांड के सिलसिले में पुलिस ने शनिवार को विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक बड़े नेता समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया।

चुनाव से पहले हुई इस घटना में चार लोगों की जान चली गयी। विपक्ष ने चुनाव का बहिष्कार कर रखा है।

शुक्रवार रात करीब नौ बजे भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे बेनापोल शहर से चलने वाली बेनापोल एक्सप्रेस जब अपने गंतव्य राजधानी के कमलापुर रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर पीछे गोपीबाग क्षेत्र में थी, तभी उसके चार डिब्बों में आग लगा दी गई।

इस घटना के सिलसिले में जिन आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें ढाका दक्षिण सिटी इकाई के बीएनपी के संयुक्त संयोजक नबी उल्लाह नबी और जूबो दल के पांच कार्यकर्ता शामिल हैं। जूबो दल बीएनपी की युवा शाखा है।

डेली स्टार अखबार के अनुसार पुलिस की खोजी शाखा (डीबी) के प्रमुख तथा ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस (डीएमपी) के अतिरिक्त आयुक्त हारूनोर राशिद ने कहा, ‘‘नबी उल्लाह नबी और जूबो दल के कार्यकर्ता मंसूर आलम ट्रेन में आग लगाने की घटना के साजिशकर्ताओं और इसकी खातिर पैसे जुटाने वालों में शामिल थे। इसकी साजिश वीडियो कांफ्रेंस के जरिए रची गयी थी।’’

राशिद ने डीएमपी मीडिया सेंटर में कहा, ‘‘मंसूर समेत जूबो दल के कम से कम 12-13 नेताओं ने बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे वीडियो कांफ्रेंस किया। उन्होंने किशोरगंज-नरसिंगडी तथा नारायणगंज-कमलापुर मार्गों पर हमला करने एवं विभिन्न वार्ड में कई मतदान केंद्रों पर देशी बम फेंकने की साचिश रची।’’

डेली स्टार ने डीबी प्रमुख के हवाले से यह भी बताया कि पुलिस ने वीडियो कांफ्रेंस के वीडियो क्लिप बरामद कर लिये हैं। डीबी प्रमुख ने कहा, ‘‘उनमें से एक ट्रेन में आग लगाने पर राजी हो गया। नबी वीडियो कांफ्रेंस में मौजूद नहीं था लेकिन वह धन का प्रबंधन करने वालों एवं हमला की सलाह देने वालों में एक था।’’

डीबी प्रमुख ने गिरफ्तार किये गये अन्य छह लोगों की पहचान कर ली है। उन्होंने कहा, ‘‘साजिशकर्ताओं ने आगजनी के काम में ज्ञात अपराधियों को लगाया। जांचकर्ताओं को उनके नामों का पता चल गया है और वे अब उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

लेकिन इस घटना की संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जांच की मांग करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बीएनपी ने इसे आम चुनाव से पहले तोड़फोड़ का ‘‘पूर्व नियोजित’’ कृत्य बताया है।

बीएनपी ने इस चुनाव का बहिष्कार किया है और उसने शनिवार सुबह छह बजे से 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

बीएनपी के वरिष्ठ संयुक्त सचिव रूहुल कबीर रिज़वी ने एक बयान में बेनापोल से ढाका की ओर जाने वाली बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में ‘‘उपद्रवियों द्वारा आगजनी’’ के कारण यात्रियों की मौत पर चिंता व्यक्त की।

‘द डेली स्टार’ अखबार के अनुसार रिजवी ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग विध्वंसक गतिविधि थी, जिससे लोगों की जान चली गई।’’

अखबार के अनुसार रिजवी ने इस घटना की संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जांच कराने की मांग की।

इस बीच ढाका ट्रिब्यून अखबार ने खबर दी है कि बांग्लादेश रेलवे ने इस घटना की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति बनायी है ताकि घटना की वजह का पता चल सके और जिम्मेदारी तय की जा सके।

प्रशासन के अनुसार जिन चार डिब्बों में आग लगायी गयी उनमें तीन पूरी तरह जल गयीं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में करीब 292 यात्री सवार थे, और उनमें से अधिकतर भारत से घर लौट रहे थे।

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से चार लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह जांच करने का निर्देश दिया कि क्या आग विध्वंसक गतिविधि के तहत लगायी गयी।

बांग्लादेश में रविवार को मतदान है। आम चुनाव की निगरानी के लिए भारत के तीन पर्यवेक्षक सहित 100 से अधिक विदेशी पर्यवेक्षक ढाका पहुंच गए हैं।

राजकुमार रंजन

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)