देश की खबरें | हमीरपुर में वाहन दुर्घटना में आठ लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर एक पिकअप वाहन और एक ऑटोरिक्शा के बीच हुई भीषण टक्कर में एक बच्चा समेत आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
हमीरपुर (उप्र), 22 जून उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर एक पिकअप वाहन और एक ऑटोरिक्शा के बीच हुई भीषण टक्कर में एक बच्चा समेत आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर हमीरपुर में वाहन दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृतकों के परिजनों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।
पुलिस ने कहा कि यह दुर्घटना मौदहा थाना क्षेत्र के मकरांव इलाके में उस समय घटी जब आम से लदा पिकअप वाहन सवारियों से भरे आटो रिक्शा से टकरा गया।
क्षेत्राधिकारी विवेक यादव ने बताया कि मृतकों में श्यामबाबू (35), उसकी पत्नी ममता (30), पुत्री दीपांजलि (7), भतीजी रागिनी (15) पंचा (65) विजय (26), ऑटो चालक राजेश (25) और रजूलिया (45) शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)