ED Raids AAP's MLA Amanatullah Khan: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कसा शिकंजा, कई ठिकानों पर छापेमारी- VIDEO
Amanatulla Khan

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान के परिसरों पर छापे मारे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें: AAP MLA Amanatulla Khan ED Raid: ईडी ने एक और आप नेता के खिलाफ कसा शिकंजा, दिल्ली में विधायक अमानतुल्ला खान के घर रेड- VIDEO

खान (49) दिल्ली विधानसभा में ओखला निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके तथा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन के एक मामले की जांच की जा रही है. ईडी धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत परिसरों की तलाशी ले रही है.

देखें वीडियो:

संघीय जांच एजेंसी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में गैरकानूनी नियुक्तियों से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में उनके खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक प्राथमिकी और दिल्ली के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) की एक प्राथमिकी पर संज्ञान लिया है. खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं.