ED ने धनशोधन मामले में झारखंड के मंत्री आलम से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की

झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए और अधिकारियों ने उनसे नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की.

रांची, 14 मई : झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए और अधिकारियों ने उनसे नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलम अपराह्न करीब 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे. वह रात में करीब साढ़े आठ बजे ईडी कार्यालय से बाहर आए.

उन्होंने ईडी कार्यालय से बाहर आने के बाद संवाददाताओं से कहा, ''मुझसे जो भी सवाल पूछे गए मैंने उनका जवाब दिया है.'' जब उनसे सवाल किया गया कि क्या एजेंसी ने उन्हें कल फिर बुलाया है, तो आलम ने कहा कि वह इसका जवाब बाद में देंगे. सूत्रों के अनुसार उन्हें बुधवार को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इससे पहले, आलम (70) ने संघीय एजेंसी के कार्यालय में प्रवेश करने से पहले संवाददाताओं से कहा, “मैं कानून का पालन करता हूं... मैं पूछताछ का सामना करने के लिए यहां आया हूं.” यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के खिलाफ श्याम रंगीला ने किया नामांकन; बोले- आगे के दो तीन दिन महत्वपूर्ण होंगे

ईडी ने पिछले सप्ताह आलम के निजी सचिव और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव कुमार लाल (52) और घरेलू सहायक जहांगीर आलम (42) को उनसे जुड़े एक फ्लैट से 32 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया था. मंत्री को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार को रांची में ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था. धनशोधन की जांच राज्य के ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं से संबंधित है.

Share Now

\