ED Raid On 'Lottery King' Santiago Martin: ईडी ने ‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन से संबंधित मामले में 457 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त

‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ दर्ज मामले की जांच के दौरान धनशोधन रोधी कानून के तहत लगभग 457 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को यह जानकारी दी

ED (ANI)

नयी दिल्ली, 15 मई ‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ दर्ज मामले की जांच के दौरान धनशोधन रोधी कानून के तहत लगभग 457 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह मामला केरल में लॉटरी की बिक्री में हुई धोखाधड़ी से कथित तौर पर सिक्किम सरकार को हुए 900 करोड़ रुपये के नुकसान से संबंधित है. एजेंसी ने 11 और 12 मई को कोयंबटूर और चेन्नई में मार्टिन तथा उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ और कोयंबटूर में 'फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' नामक कंपनी के आधिकारिक परिसरों पर नए सिरे से छापेमारी की. यह भी पढ़ें: मल्टीप्लेक्स कंपनी पीवीआर आईनॉक्स को चौथी तिमाही में 333.37 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

‘फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ सिक्किम लॉटरी का मुख्य वितरक है और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मार्टिन से पूछताछ कर रहा है, जिसे 2019 से तमिलनाडु में "लॉटरी किंग" के रूप में जाना जाता है.

धनशोधन का मामला केरल में सिक्किम सरकार की लॉटरी की बिक्री से संबंधित कथित अपराधों के लिए मार्टिन और अन्य के खिलाफ दायर सीबीआई आरोप पत्र से संबंधित है..

ईडी ने एक बयान में आरोप लगाया है, “मार्टिन और उनकी सहयोगी कंपनियों व संस्थाओं ने 01.04.2009 से 31.08.2010 की अवधि के दौरान पुरस्कार विजेता टिकटों के दावे को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाकर अवैध लाभ कमाया, जिससे सिक्किम सरकार को 910 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\