देश की खबरें | ईडी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक छोकर और उनके बेटों की 44 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने गुरुग्राम में 1,500 घर खरीदारों के साथ ‘‘धोखाधड़ी’’ से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत कांग्रेस के हरियाणा से पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर और उनके व्यवसायी बेटों की 44 करोड़ रुपये मूल्य की नयी संपत्ति कुर्क की है।

नयी दिल्ली, 27 मार्च प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने गुरुग्राम में 1,500 घर खरीदारों के साथ ‘‘धोखाधड़ी’’ से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत कांग्रेस के हरियाणा से पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर और उनके व्यवसायी बेटों की 44 करोड़ रुपये मूल्य की नयी संपत्ति कुर्क की है।

संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत बुधवार को जारी एक अनंतिम आदेश के तहत दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पानीपत में लगभग तीन एकड़ कृषि भूमि, 2,487 वर्ग मीटर वाणिज्यिक भूखंड और आठ आवासीय फ्लैट को कुर्क किया गया।

इसमें कहा गया है कि इसी आदेश के तहत 96 लाख रुपए की सावधि और बैंक जमा राशि भी जब्त की गई है।

इसमें कहा गया है कि कुल 44.55 करोड़ रुपये की ये संपत्तियां छोकर, उसके बेटों विकास छोकर (जो फरार है) और सिकंदर छोकर (जो जमानत पर बाहर है) और उनकी कंपनी साईं आइना फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित हैं।

पिछले वर्ष इस मामले में एजेंसी ने 36 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क की थी।

धर्म सिंह छोकर पानीपत जिले की समालखा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक हैं। पिछले साल वह इसी सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे।

छोकर पर 1,500 से अधिक घर खरीदारों को ‘‘धोखा’’ देने और उनसे 500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि हड़पने का आरोप है।

ईडी ने कहा कि कई गैर-जमानती वारंट के बाद गुरुग्राम की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने धर्म सिंह छोकर और विकास छोकर को 19 मई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया।

धनशोधन का यह मामला गुरुग्राम पुलिस द्वारा साईं आइना फार्म्स और संबंधित कंपनियों के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी से उत्पन्न हुआ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\