नयी दिल्ली, दो सितम्बर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित हवाला कारोबारी नरेश जैन को कई करोड़ रुपये के हवाला के लेनदेन से जुड़े धन शोधन के मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया।
अधिकारियों ने बताया कि जैन को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया और उन्हें यहां स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़े | Sardar Tara Singh Health Update: पूर्व बीजेपी विधायक सरदार तारा सिंह की हालत गंभीर, अस्पताल में एडमिट.
इस मामले में 600 से अधिक बैंक खाते और विदेश में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन जांच के दायरे में हैं।
दिल्ली का यह उद्योगपति लंबे समय से जांच एजेंसी की रडार पर था और 2016 में ईडी ने विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन के मामले में उसे 1200 करोड़ रुपये का नोटिस भी जारी किया था।
जांच एजेंसी ने जैन पर धन शोधन और कई वर्षों तक हवाला के पैसे लेनदेन करने को आरोप लगाया है। उस पर मादक पदार्थ गिरोहों को भी धन मुहैया कराने का आरोप है और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने उसे गिरफ्तार भी किया था।
ईडी का धन शोधन का मामला एनसीबी की शिकायत पर ही आधारित है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY