नयी दिल्ली, चार अप्रैल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के पंजाब स्थित सरगना को पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया है। ईडी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
ईडी ने एक बयान में कहा कि आरोपी अक्षय छाबड़ा को दो अप्रैल को जालंधर से धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया गया है। वह फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में है।
ईडी ने पिछले साल अक्टूबर में छाबड़ा के परिसरों पर छापेमारी की थी।
ईडी के अनुसार, छाबड़ा पंजाब के लुधियाना से संचालित मादक पदार्थों के एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का सरगना था।
ईडी ने बयान में कहा, ‘‘ वह फर्जी/नकली संस्थाओं के नाम पर अफगानिस्तान से मादक पदार्थों का आयात करने में कामयाब रहा और आगे उनकी आपूर्ति किया करता था। ’’
ईडी के मुताबिक छाबड़ा और उसके सहयोगियों के खिलाफ धन शोधन का मामला स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा दर्ज की गई शिकायत से उपजा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कुछ समय पहले उसके कब्जे से 20.32 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY