देश की खबरें | पूर्वी लद्दाख : सेना प्रमुख ने अभूतपूर्व योगदान के लिए वायु सेना की प्रशंसा की

नयी दिल्ली, 12 सितंबर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने 2020 में पूर्वी लद्दाख के घटनाक्रम के जवाब में भारतीय वायु सेना की कार्रवाई की सोमवार को प्रशंसा की।

जनरल पांडे ने कहा कि “भारतीय वायुसेना के अभूतपूर्व योगदान और एयरलिफ्ट” के बिना पूर्वी लद्दाख में सेना की टुकड़ियों को समय पर पहुंचाना संभव नहीं था।

लद्दाख का अपना दो दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद दिल्ली लौटे जनरल पांडे ने सोमवार को मॉनेकशॉ केंद्र में पहले भारतीय सेना लॉजिस्टिक्‍स सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने दो साल पहले पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ पैदा हुए सीमा गतिरोध का भी उल्लेख किया।

जनरल पांडे ने पूर्वी लद्दाख में भारतीय वायु सेना की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वायुसेना के अभूतपूर्व योगदान और एयरलिफ्ट के बिना पूर्वी लद्दाख में सेना की टुकड़ियों को समय पर पहुंचाना संभव नहीं था।

इस अवसर पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी मंच पर मौजूद थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)