देश की खबरें | गुजरात के कच्छ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के कच्छ जिले में रविवार सुबह 3.6 तीव्रता का भूकंप का झटका आया।
अहमदाबाद, 25 अक्टूबर गुजरात के कच्छ जिले में रविवार सुबह 3.6 तीव्रता का भूकंप का झटका आया।
अधिकारियों ने बताया कि जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि इसका केंद्र कच्छ जिले के अंजार शहर से पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 12 किलोमीटर की दूरी पर था और इसे सुबह 8.18 बजे महसूस किया गया।
उन्होंने बताया कि भूकंप की गहराई 19.5 किलोमीटर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े | Khadi Became Brand In Mexico: सादगी की पहचान खादी आज मैक्सिको में बनी ‘ओहाका खादी’ ब्रांड- पीएम मोदी.
गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, कच्छ, उच्च खतरे वाले भूकंप जोन में स्थित है।
कच्छ में जनवरी 2001 में 6.9 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)