अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई और यह पूर्वी जावा प्रांत के पसीरन के उत्तर में 8.5 किलोमीटर की गहराई पर आया।
इससे पहले शुक्रवार को इसी क्षेत्र में कम तीव्रता के दो अन्य भूकंप आए थे और भूकंप का झटका नजदीकी शहर सुरबाया में भी महसूस किया गया।
भूकंप के झटके के कारण राजधानी जकार्ता में कई इमारते कुछ सेकेंड तक हिलती दिखीं।
अधिकारियों ने कहा कि तुबन जिले में एक घर और एक गांव का सभागार ढह गया।
इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)