देश की खबरें | उत्तर पश्चिमी दिल्ली में हत्या के आरोप में ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर पश्चिमी दिल्ली में झगड़े के बाद एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में 26 वर्षीय एक ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 29 नवंबर उत्तर पश्चिमी दिल्ली में झगड़े के बाद एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में 26 वर्षीय एक ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित छोटे लाल के बीच झगड़ा हुआ था, जिससे गुस्साए व्यक्ति ने चाकू घोंपकर छोटे लाल की हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार, मुखर्जी नगर पुलिस थाने के इंदिरा विकास कॉलोनी में हुई इस घटना की बृहस्पतिवार को सूचना मिली थी।

उसने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने घर में घुसकर छोटे लाल पर चाकू से हमला किया, जिसके बाग उसे बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और एक प्रत्यक्षदर्शी के बयान के आधार पर आरोपी देशराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसा बताया गया है कि आरोपी और पीड़ित के बीच काफी समय से तनाव था, जिसके कारण यह हत्या की गई। करीब एक साल पहले देशराज ने छोटेलाल पर कथित तौर पर हमला किया था, जिससे उसके सिर में चोट पहुंची, हालांकि पुलिस को कभी भी इसकी सूचना नहीं दी गई थी।’’

उन्होंने बताया कि देशराज का ई-रिक्शा बृहस्पतिवार को छोटेलाल के घर के पास गली में फंस गया था, जिसको लेकर दोनों के बीच बहस हुई और छोटेलाल ने कथित तौर पर देशराज की पिटाई कर दी। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद देशराज वहां से चला गया और वह घर से हथियार लेकर आया और छोटे लाल के सीने में घोंप दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\