देश की खबरें | दिल्ली में देर शाम धूल भरी आंधी, हल्की बारिश की संभावना

नयी दिल्ली, सात जून मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार देर शाम धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान किया है। वहीं, अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में देर शाम 50 से 60 किलोमीटर रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा कि एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण शहर के मौसम में बदलाव आया है।

आईएमडी की एक बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया। सापेक्षिक आर्द्रता 25 से 46 प्रतिशत के बीच रही।

मौसम विभाग ने शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और धूल भरी आंधी चलने या गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।

अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 42 और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)