(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 20 अगस्त शहर के कई हिस्सों में मंगलवार को भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में हुए जलभराव से यातायात प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जिन स्थानों पर भारी जलभराव की सूचना मिली उनमें मिंटो ब्रिज अंडरपास, फिरोज शाह रोड, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन क्षेत्र और महाराज रणजीत सिंह मार्ग शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीरों में भारी बारिश के कारण मिंटो ब्रिज के नीचे सड़क पर जमा पानी और जलमग्न मिंटो रोड पर पानी में डूबा हुआ एक आटो रिक्शा देखा जा सकता है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण ऑटो रिक्शा में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और चालक ने सड़क पर जलभराव से पहले ही उसे वहीं छोड़ दिया।
दिल्ली लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अनुसार, मिंटो ब्रिज अंडरपास को जल निकासी होने तक सुबह लगभग दो से तीन घंटे तक वाहनों के आवागमन के लिए बंद रखा गया।
पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि सभी अंडरपास से जलनिकासी होने के बाद सुबह 11:30 बजे सड़क को यात्रियों के लिए खोल दिया गया और यातायात सामान्य रूप से चल रहा है।
मध्य दिल्ली के कनाट प्लेस के लिए निकली वैशाली चौधरी ने कहा, '' मुझे नहीं पता था कि मिंटो रोड अंडरपास यात्रियों के लिए बंद है। मैंने देखा कि वहां कई लोग पंप की सहायता से जल निकासी में लगे है। मैंने कुछ समय तक इंतजार किया और बाद में कनाट प्लेस के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल किया।''
पुलिस ने बताया कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने छत्ता रेल से पीली कोठी की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क धंसने के कारण यातायात प्रभावित है। कोडिया पुल रेड लाइट से मार्ग परिवर्तित किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने प्रभावित सड़कों के लिए यातायात परामर्श जारी किया था।
पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि जलभराव के कारण भेरा एन्क्लेव गोल चक्कर से पीरागढ़ी की ओर आउटर रिंग रोड पर दोनों तरफ यातायात प्रभावित हुआ है।
उन्होंने बताया कि न्यू रोहतक रोड पर भी आनंद पर्वत पर जलभराव के कारण दोनों दिशाओं में यातायात प्रभावित हुआ।
उत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में भी यातायात धीमा रहा। पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ''एक्स'' पर एक पोस्ट में कहा कि इंद्रप्रस्थ मार्ग (आईपी मार्ग) पर जलभराव के कारण पुराने पुलिस मुख्यालय के बाहरी द्वार से आईपी फ्लाई ओवर तक यातायात प्रभावित रहा।
पुलिस ने चट्टा रेल चौक, निगम बोध घाट, चौधरी फतेह सिंह मार्ग और आजाद मार्केट में रेलवे अंडरब्रिज पर यातायात के लिए भी सलाह जारी की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)