
देहरादून, 18 फरवरी उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार की प्रभावी खेल नीति के कारण हाल में हुए राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के युवा खिलाड़ियों ने 100 से अधिक पदक हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया ।
राज्य विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा, “हमारी सरकार की खेल नीतियों का ही प्रभाव रहा कि राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के युवा खिलाड़ियों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया ।”
उन्होंने कहा कि राज्य में हुए 38 वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने 100 से अधिक पदक प्राप्त कर नया रिकॉर्ड बनाया ।
राज्यपाल ने कहा कि पिछले राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड 25 वें स्थान पर था जबकि इस बार राज्य सातवें स्थान पर रहा ।
उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित हुए राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने 24 स्वर्ण पदक, 35 रजत पदक और 44 कांस्य पदक सहित कुल 103 पदक हासिल किए ।
सिंह ने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक वर्ष लगभग दो लाख से अधिक खिलाड़ियों को हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है ।
राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और प्रोत्साहन योजना के तहत आठ से 14 वर्ष के खिलाड़ियों को प्रतिमाह 1500 रुपये की छात्रवृत्ति और 14 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों को प्रतिमाह 2000 रुपये की छात्रवृत्ति देने के साथ ही 10,000 रुपये प्रति खिलाड़ी खेल उपकरणों को खरीदने के लिए दे रही है ।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश में राजपत्रित या अराजपत्रित पदों पर नौकरी देने की भी व्यवस्था की गयी है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)