Bus Overturned In Delhi: दिल्ली में डीटीसी की बस पलटी, तीन लोग घायल

उत्तर पश्चिम दिल्ली के रोहिणी इलाके में रविवार सुबह दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस पलट गई, जिससे तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Road Accident (Photo Credit: ANI)

नयी दिल्ली, 19 नवंबर: उत्तर पश्चिम दिल्ली के रोहिणी इलाके में रविवार सुबह दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस पलट गई, जिससे तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना का कारण अभी तत्काल ज्ञात नहीं हुआ है.

सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहे एक वीडियो में बस सड़क किनारे पड़ी दिख रही है और उसकी खिड़की के शीशे टूटकर बिखर गये हैं। बस के आस-पास एकत्र लोग नजर आ रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि रोहिणी सेक्टर 15 के पास डीटीसी बस पलट गई थी. घटना के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने बताया कि बस चालक और कंडक्टर समेत तीन लोग घटना में घायल हुए हैं। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\