देश की खबरें | दिल्ली में 21 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद, नाइजीरियाई नागरिक समेत तीन गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में एक नाइजीरियाई नागरिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 21 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, चार जून दिल्ली पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में एक नाइजीरियाई नागरिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 21 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान दिल्ली के तिमारपुर इलाके के अंकुश, उत्तम नगर के संजय और नाइजीरिया के एंथनी के रूप में की गयी है।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक पहली घटना में खुफिया सूचना मिलने के बाद 25 मई को केशव नगर के पास जाल बिछाकर अंकुश को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

अंकुश के पास से 505 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अंकुश ने खुलासा किया कि उसके पिता अवैध शराब की बिक्री में शामिल थे। अंकुश की मां भी पहले मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थी।

वह सुल्तानपुरी से मादक पदार्थों की खरीद करता था। पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा के अनुसार एक अन्य अभियान में 27 मई को गुप्त सूचना के आधार पर डाबरी महावीर एन्क्लेव के बिजली घर के पास जाल बिछाया गया और वहां से नाइजीरियाई नागरिक एंथनी और संजय को गिरफ्तार कर लिया गया।

दोनों के पास से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी। एंथनी इस गिरोह का मास्टरमाइंड था। एंथनी अफ्रीकी देशों से आने वाले अपने सहयोगियों से मादक पदार्थों की खरीद करता था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\