देश की खबरें | कुपवाड़ा में मादक पदार्थ के मॉड्यूल का पर्दाफाश
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 26 जुलाई जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में रविवार को मादक पदार्थ-आतंकवाद के मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया गया। इस बाबत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 10 किलोग्राम ब्राउन शुगर तथा हथियार एवं गोला बारूद बरामद किये गये हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि साधना पास टॉप पर जांच के दौरान सुरक्षा बलों ने दो गाड़ियों में से मादक पदार्थ और हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किये।

यह भी पढ़े | राजस्थान: 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' की लॉन्चिंग से पहले कांग्रेस पार्टी की कल सुबह 11 बजे मीटिंग, सीएम अशोक गहलोत भी रहेंगे मौजूद.

उन्होंने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और दो गाड़ियों को जब्त किया गया ।

अधिकारी ने बताया कि इसके साथ मादक पदार्थ और आतंकवाद मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया गया है।

यह भी पढ़े | राजस्थान के सियासी घमासान पर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा बोले- 70 साल के इतिहास में पहली बार मंत्रिमंडल फ्लोर टेस्ट देना चाहता है, लेकिन मंजूरी नहीं मिल रही.

उन्होंने बताया कि 10 किलोग्राम ब्राउन शुगर, एक एके राइफल, एके राइफल की चार मैगजीन, एके राइफल के 76 कारतूस, दो पिस्तौल, पिस्तौल के 90 कारतूस और 20 ग्रेनेड जब्त किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)