लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से रिश्ते को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई हैं. जिस महिला ने अपने कोख में अपने एक बेटे को 9 महीने पालने के बाद पैदा होने पे उसे पाल पोसकर बड़ा किया. उसने ही उसकी इज्जत दिवाली की दिन चाकू की नोक पर लूट ली. अपनी कोख से जन्म देने वाली मां (Mother) को शायद यह मालूम नहीं था कि जिसे अपनी कोख में वह पाल रही रही. वहीं उसका बेटा एक दिन नशे में धूत होकर उसकी इज्जत लूट लेगा. पुलिस के अनुसार यह घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) के टीला मोड़ थाना क्षेत्र की हैं.
पुलिस के अनुसार झुग्गी बस्ती में रहने वाला युवक शराब और मादक पदार्थ का आदी है. दिवाली की रात वह नशे में धुत होकर अपनी मां की गर्दन पर चाकू रखकर उनके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया. पुलिस ने बताया कि युवक को उसकी मां की शिकायत के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. यह भी पढ़े: शर्मनाक! उत्तर प्रदेश में दुनिया का सबसे घिनौना बाप, पत्नी के चरित्र पर था शक- 8 साल की बेटी का किया रेप और कर दी हत्या
पुलिस के अनुसार गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र की एक झुग्गी बस्ती में बृहस्पतिवार रात को घटना घटी जिसमें युवक शराब के नशे में अपने घर पहुंचा था और उसने मां के साथ कुकृत्य किया. शहर के पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने महिला की शिकायत के हवाले से कहा कि घरों में काम करने वाली महिला ने अपने बेटे के सलूक का विरोध किया लेकिन चाकू के दबाव में उसके बेटे ने दुष्कर्म किया.