Gold Smuggling Case: डीआरआई ने रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया

तस्करी के सोने को ठिकाने लगाने में कन्नड़ अभिनेत्री हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ ​​रान्या राव की कथित तौर पर मदद करने के आरोप में एक व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

Gold Smuggling Case: डीआरआई ने रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया
Ranya Rao | Instagram

बेंगलुरु, 27 मार्च : तस्करी के सोने को ठिकाने लगाने में कन्नड़ अभिनेत्री हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ ​​रान्या राव की कथित तौर पर मदद करने के आरोप में एक व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि बेल्लारी निवासी व्यापारी से मामले के संबंध में पूछताछ की गई जिसके बाद उसे बुधवार को राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने गिरफ्तार कर लिया.

सूत्रों के अनुसार साहिल जैन पर तस्करी के सोने को ठिकाने लगाने तथा बिक्री से प्राप्त राशि को बांटने में राव की सहायता करने का आरोप है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रैंक के अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या के पास से केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन मार्च को दुबई से लौटते समय 12.56 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया. यह भी पढ़ें : Shahjahanpur Murder Case: शाहजहांपुर पिता ने चार बच्चों की गला रेतकर हत्या की, बाद खुद को लगाई फांसी

इसके बाद उनके आवास पर तलाशी ली गई, जहां अधिकारियों ने 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद की. इस मामले में रान्या राव और होटल व्यवसायी तरुण राजू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

Share Now

\