मुंबई, 19 मई मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार को 26 और लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही वहां इस महामारी के मामले बढ़कर 1,353 हो गये।
बृहन्मुम्बई महानगरनिगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हालांकि, पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से धारावी में किसी भी मरीज के मरने की सूचना नहीं मिली।
इस बीमारी के चलते क्षेत्र में अब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है।
धारावी के माटुंगा लेबर कैंप में संक्रमण के सबसे अधिक , आठ नए मामले सामने आए हैं।
घनी आबादी वाली झुग्गी बस्ती धारावी में माटुंगा लेबर कैंप कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)