देश की खबरें | दोहरे हत्याकांड के आरोपी की लॉज में हत्या, दो गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. करीब 11 साल पहले हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड मामले के आरोपी व्यक्ति की राज्य की राजधानी के बाहरी इलाके में एक लॉज में हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

तिरुवनंतपुरम, दो जून करीब 11 साल पहले हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड मामले के आरोपी व्यक्ति की राज्य की राजधानी के बाहरी इलाके में एक लॉज में हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बुधवार की रात हमले के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए विष्णु उर्फ मणिचन (32) ने आज तड़के अंतिम सांस ली।

लॉज में उसके साथ मौजूद उसके दोस्त हरिलाल नाम के एक अन्य व्यक्ति पर भी हमला किया गया और वह अब एक अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस ने कहा कि जिन दो व्यक्तियों पर विष्णु की हत्या का आरोप है उन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, विष्णु की आपराधिक पृष्ठभूमि थी और वह कई मामलों में आरोपी था। उन्होंने कहा कि विष्णु और हरिलाल दोनों ने शहर से कुछ किलोमीटर दूर पेरुरकड़ा के पास वजाहयिला में एक लॉज में एक कमरा बुक किया था और एक साथ शराब पी रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, माना जा रहा है कि बाद में संदिग्ध हत्यारे भी उनके साथ शराब पीने पहुंचे थे। इसी दौरान उनके बीच किसी बात पर बहस हो गई जिसके चलते दोनों ने विष्णु और हरिलाल की कथित तौर पर हत्या कर दी और फरार हो गए।

परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस द्वारा शुरू की गई तलाशी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या यह सुनियोजित हत्या का मामला है।

विष्णु वजाहयिला में 2011 में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में एक आरोपी था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\