राष्ट्रपति के लिए अपमानजनक शब्द नहीं कहना चाहिए: सभापति एम वेंकैया नायडू
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Photo Credits Facebook)

नयी दिल्ली, 28 जुलाई : राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के राष्ट्रपति के खिलाफ किसी को भी अपमानजनक शब्द नहीं कहना चाहिए. सभापति ने यह बात, लोकसभा में कांग्रेस के नेता द्वारा एक निजी चैनल में राष्ट्रपति को ‘‘राष्ट्रपत्नी’’ कहे जाने का मुद्दा सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा उठाए जाने के बाद कही.

नायडू ने कहा ‘‘भारत के राष्ट्रपति के खिलाफ किसी को भी अपमानजनक टिप्पणी नहीं करना चाहिए.’’ उन्होंने कहा ‘‘इस तरह की टिप्पणी करना अच्छा नहीं है. मैं नहीं जानता कि ऐसा क्यों हुआ, लेकिन यह गलत है.’’ यह भी पढ़ें : भाजपा सांसदों ने राष्ट्रपति के विरूद्ध अधीर रंजन की टिप्पणी को लेकर किया प्रदर्शन

सभापति ने कहा कि संविधान सभा तक में राष्ट्रपति पर चर्चा की गई थी और तय किया गया था कि ‘‘राष्ट्रपति’’ शब्द का उपयोग किया जाएगा .