घरेलू हवाई यात्राएं फिर शुरू, पुणे पहुंची चार उड़ान

देश में घरेलू हवाई यात्रा लगभग दो महीने बाद सोमवार से फिर शुरू हो गयी. इसमें पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर चार विमान उतरे जबकि तीन ने यहां से उड़ान भरी. पुणे हवाईअड्डा प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर तक पुणे में उतरने वाली चार उड़ानों में कुल 354 यात्री यहां पहुंचे.

हवाई जहाज (Photo Credits: IANS)

पुणे: देश में घरेलू हवाई यात्रा लगभग दो महीने बाद सोमवार से फिर शुरू हो गयी. इसमें पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर चार विमान उतरे जबकि तीन ने यहां से उड़ान भरी. पुणे हवाईअड्डा प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर तक पुणे में उतरने वाली चार उड़ानों में कुल 354 यात्री यहां पहुंचे.

जबकि उड़ान भरने वाली तीन उड़ानों में सवार यात्रियों की संख्या 622 रही. हालांकि कोरोना वायरस के रेड जोन में होने के चलते पुणे में ओला-उबर जैसी टैक्सी सेवाओं कें परिचालन पर रोक है. ऐसे में हवाई यात्रियों को खुद के वाहनों से या कॉल पर उपलब्ध ऑटोरिक्शा की सुविधा का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी.

पुणे हवाईअड्डे से नियमित तौर पर कुल 17 उड़ानों का परिचालन होता है. अधिकारी ने उड़ानों के प्रारंभ स्थान और गंतव्य स्थान की जानकारी बाद में साझा करने की बात कही.

Share Now

\