French Open Tennis Tournament: जोकोविच को यकीन नहीं कि वह फ्रेंच ओपन में फिर खेल पाएंगे या नहीं

जोकोविच ने सिनर से सीधे सेटों में हारने के बाद अपना बैग नीचे रखा और दर्शकों का आभार व्यक्त किया. जोकोविच अगले साल फ्रेंच ओपन तक 39 वर्ष के हो जाएंगे. इस स्टार खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मेरा मतलब है कि यह मेरा यहां खेला गया आखिरी मैच हो सकता था, इसलिए मुझे नहीं पता. इसलिए मैं आखिर में थोड़ा अधिक भावुक था.

Novak Djokovic (Photo: X/Novak Djokovic)

जोकोविच ने सिनर से सीधे सेटों में हारने के बाद अपना बैग नीचे रखा और दर्शकों का आभार व्यक्त किया. जोकोविच अगले साल फ्रेंच ओपन तक 39 वर्ष के हो जाएंगे. इस स्टार खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मेरा मतलब है कि यह मेरा यहां खेला गया आखिरी मैच हो सकता था, इसलिए मुझे नहीं पता. इसलिए मैं आखिर में थोड़ा अधिक भावुक था. अगर यह फ्रेंच ओपन में मेरे करियर का आखिरी मैच था तो दर्शकों ने जिस तरह से मेरा समर्थन किया उसे देखते हुए यह अद्भुत था. ’’

जोकोविच ने मैच हारने के बाद अपना हाथ चूमा, फिर उसे मिट्टी पर रख दिया, मानो फ्रेंच ओपन को अलविदा कह रहे हों, जहांं वह तीन बार चैंपियन रहे थे. उन्होंने अपना बैग ऊपर खींचा, स्टैंड की तरफ देखा और फिर बाहर चले गए. यह भी पढ़ें : Neeraj Chopra Classic 2025: ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025’ में एंडरसन पीटर्स, जूलियस येगो का दिखेगा जलवा

उन्होंने कहा, ‘‘क्या मैं आगे खेलना चाहता हूं, हां, मैं चाहता हूं. लेकिन क्या मैं 12 महीने बाद यहां खेल पाऊंगा, मुझे नहीं पता. मैंने कहा था कि यह यहां मेरा आखिरी मैच हो सकता है. मैंने ऐसा नहीं कहा था कि यह मेरा यहां आखिरी मैच होगा.’’

Share Now

\